जीवन क्या है | जीवन का उद्देस्य क्या है | मोक्ष कैसे प्राप्त करे
जीवन क्या है ? जीवन जन्म से मृत्यु के बीच का समय है। जीवन का उद्देस्य क्या है ? शास्त्रों के अनुसार जीवन के चार मुख्य उद्देस्य हैं, धर्म अर्थ काम मोक्ष जिसमें मोक्ष एक दार्शनिक शब्द है, जिसका मतलब, जीव का जन्म और मरण के बन्धन से छूट जाना होता है। मोक्ष कैसे प्राप्त करे ? इसको निर्वाण, विमोक्ष, विमुक्ति और मुक्ति के भी नाम से जाना जाता है।
जय श्री राम
Ram Ram. Thank you for your comments